Wednesday, August 1, 2018

इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy On8 (2018), कुछ ऐसे होंगे फोन के फीचर्स

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कई लीक्स और टीजर के बाद आखिरकार बुधवार को सैमसंग ने अपना नया गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया. नए गैलेक्सी ऑन8 की कीमत 16,990 रुपये है और कई सारे लॉन्च ऑफर्स के साथ आता है. गैलेक्सी ऑन 8 के पिछले वर्जन को सितंबर 2016 में लॉन्च किया जा चुका है. नए मॉडल में 6 इंच का सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. हैंडसेट में एआई फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो लाइव फोकस और बैकग्राउंड ब्लर शेप के साथ आता है. फोन में पोट्रेट डॉली और पोट्रेट बैकडॉप का भी फीचर है जो आपके फोटोग्राफी अनुभव को और शानदार बनाता है. स्मार्टफोन पहले से ही सैमसंग चैट ओवर वीडियो फीचर के साथ आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन की कीमत 16,990 रुपये है और ये फ्लिपाकार्ट एक्सक्लूसिव होगा तो वहीं 6 अगस्त से सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी मिलेगा. स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्पेसिफिकेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. पोन में 6 इंच का HD+ 720x1480 पिक्सल्स का सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 450 SoC की सुविधा दी गई है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">गैलेक्सी ऑन 8 में 64 जीबी का ऑनबॉर्ड स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की अगर बात करे तो स्मार्टफोन में 4जी VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन की बैटरी 3500mAh की है.</p>

from gadgets https://ift.tt/2OCa2pr

महंगे फोन बेचकर APPLE का मुनाफा बढ़ा, लेकिन सेल में हुई कमी

<p style="text-align: justify;"><strong>सैन फ्रांसिस्को:</strong> महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एपल को पिछले क्वार्टर की बिक्री में खास बदलाव नहीं होने के बाद भी अधिक फायदा हुआ है. अमेरिका और चीन के बीच जारी वेतन युद्ध का अभी कंपनी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;">कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट्स पर अभी वेतन युद्ध का असर नहीं हुआ है पर कंपनी वेतन के असर का अध्ययन कर रही है. उन्होंने देशों के बीच जारी तनाव के सुलझने की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा, ‘‘कोई भी देश तभी समृद्ध हो सकता है जब अन्य देश होंगे.’’  कुक ने कहा कि व्यापार युद्ध के बाद भी चीन एपल के सर्वश्रेष्ठ बाजारों में से एक बना हुआ है और चौथे क्वार्टर में चीन के बाजार में कंपनी के रेवन्यू में बढ़ोतरी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले दिनों एपल के शेयर में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई</strong></p> <p style="text-align: justify;">एपल की बिक्री पिछले साल की तुलना में महज एक प्रतिशत बढ़ी जबकि औसत कीमत पिछले साल के 606 डॉलर के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़कर 724 डॉलर पर पहुंच गई. कुक ने कहा कि अंडर रिव्यू क्वार्टर के दौरान 999 डॉलर का आईफोन X सबसे लोकप्रिय रहा. एप स्टोर, म्यूजिक सब्सक्रिप्शन और दूसरी सेवाओं की मदद से रेवेन्यू 31 प्रतिशत से बढ़कर 9.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं कुल रेवेन्यू भी 17 प्रतिशत से बढ़कर 53.27 अरब डॉलर पर पहुंच गया.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच आईडीसी के अनुसार एपल दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का तमगा खो चुकी है.उसने कहा कि चीन की कंपनी हुवावे ने एपल को पछाड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.सैमसंग पहले स्थान पर बनी हुई है.</p>

from gadgets https://ift.tt/2v7V6Y7

Amazon Prime को टक्कर देने के लिए 15 अगस्त को Flipkart लॉन्च करेगा 'Flipkart Plus'

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> भारतीय ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट अपना दूसरा लॉयल्टी प्रोग्राम इस साल लॉन्च करने की तैयारी में है. फ्लिपकार्ट ने ये कदम एमेजन के प्राइम बेनिफिट प्लान को टक्कर देने के लिए उठाया है जहां ग्राहकों को अपनी तरफ खींचना फ्लिपकार्ट का पहला टारगेट है.</p> <p style="text-align: justify;">'फ्लिपकार्ट प्लस' को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. बेंगलुरू हेडक्वार्टर फर्म ने बुधवार को कहा कि इस सुविधा की मदद से लोगों को फ्री डिलीवरी और ऑफर्स का फायदा मिल पाएगा. कंपनी ने कहा है इसके सेल्स के लिए वो पहले से ही तैयारी कर रहा है और अपने कस्टमर सपोर्ट को भी मजबूत कर रहा है. फ्लिपकार्ट जल्द ही वॉलमार्ट के हाथों में जाने वाला है जिसे देखते हुए लॉएल्टी प्लान की कोशिश की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">एमेजन अपने प्राइम की सुविधा के साथ ग्राहकों को फ्री और तेज डिलीवरी देता है. इसमें शिपिंग के साथ मुफ्त में ऑडियो और वीडियो की भी सुविधा मिलती है. इसकी शुरूआत 2016 में हुई थी.</p>

from gadgets https://ift.tt/2n27dli

Apple नहीं है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनी, हुवावे ने छोड़ा पीछे

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दुनिया के पांच सबसे बड़े स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को रैंकिंग में झटका लगा है. आईडीसी के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 के दूसरे क्वार्टर के ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में चीनी स्मार्टफोन मेकर हुवावे ने एपल को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ हुवावे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन वेंडर बन गया है.</p> <p style="text-align: justify;">साल 2010 के बाद हुवावे को दूसरा स्थान मिला है. इससे पहले उस साल मार्केट शेयर के मामले में एपल न तो पहले स्थान पर था और न ही दूसरे. साल 2018 के क्वार्टर 2 में 71.5 मिलियन यूनिट्स के साथ सैमसंग अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. शिपमेंट में 10.4 प्रतिशत के नुकसान के बाद कंपनी पहले स्थान पर रहने में कामयाब रही. इससे इस बात का भी पता चलता है कि कंपनी की तरफ से करेंट फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी एस 9 मार्केट में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">हुवावे को इस सूची में दूसरा स्थान मिला है जहां कंपनी 54.2 मिलियन शिपमेंट किया है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एपल है जो 41.3 मिलियन के साथ तीसरे नंबर पर है. कंपनी को जहां 7 प्रतिशत का फायदा हुआ है तो वहीं हुवावे को 15.8 प्रतिशत का.  शाओमी इस सूची में चौथे स्थान पर है जिसका शिपमेंट 31.9 मिलियन का है. इन तीन महीनों में कंपनी का मार्केट शेयर 9.3 प्रतिशत रहा. पांचवे स्थान पर चीनी कंपनी ओप्पो है जिसके मार्केट शेयर में 5.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">वर्ल्डवाइड मोबाइल डिवाइस ट्रैकर्स के वाइस प्रेसिडेंट रयान रीठ ने कहा कि हुवावे का प्रदर्शन लाजवाब रहा. उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो क्वार्टर में हमनें देखा कि कैसे एपल अपने रिफ्रेश प्रोडक्ट्स के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहा था. तो इसमें अब कुछ नहीं कहा जा सकता कि आनेवाले समय में यानी की साल 2018 में टॉप 5 कंपनियों की रैंकिंग में बदलाव होते रहेंगे. वहीं शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसी छोटी कंपनिया भी अपने कस्टमर बेस बढ़ा रही हैं जहां उन्हें अपने बजट स्मार्टफोन से काफी फायदा हो रहा है. तो आनेवाले समय में ऐसा भी हो सकता है टॉप 3 स्थान पर इन कंपनियों का कब्जा हो.</p>

from gadgets https://ift.tt/2AqRt4w

Tuesday, July 31, 2018

75 रुपये में Airtel दे रहा है 1GB 4 जी डेटा और 28 दिनों के लिए फ्री वॉयस कॉल

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> एयरटेल अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए 75 रुपये का नया प्लान लेकर आया है. 75 रुपये के इस नए प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है. रिपोर्ट के अनुसार एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान में यूजर्स  300 मिनट का फ्री वॉयस कॉलिंग, लिमिटेड डेटा और SMS की सुविधा दे रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">75 रुपये के नए प्लान के अनुसार यूजर्स को 28 दिनों के लिए 1 जीबी 2जी/3जी/4जी डेटा और 100SMS की सुविधा मिलती है. बता दें कि आइडिया ने भी कुछ दिनों पहले 75 रुपये का प्लान लॉन्च किया था. आइडिया अपने प्लान में यूजर्स को 300 मिनट फ्री वॉयस कॉल, 1 जीबी 4जी डेटा और 100SMS की सुविधा दे रहा है . प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>BSNL का 75 रुपये का प्लान</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये प्लान बिना एफयूपी लिमिट के साथ आता है. प्लान की वैधता 15 दिनों के लिए है. लेकिन ये मुंबई और दिल्ली यूजर्स के लिए वैध नहीं है. 75 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 10 जीबी 3जी डेटा दिया जा रहा है तो वहीं 15 दिनों के लिए 500SMS की सुविधा भी. वहीं प्लान की वैधता बढ़ाने के लिए यूजर्स STV प्लान का रिचार्ज करवा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को 98,99,118,139,187 और 198 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा. इसमें यूजर्स को और 90 दिन की वैधता मिलेगी. वहीं 180 दिनों के लिए यूजर्स को 319,333,349,395,444,447 और 551 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. बीएसएनएल का 75 रुपये का प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल में मौजूद नहीं है.</p>

from gadgets https://ift.tt/2KgozDR

कैसे करें WhatsApp ग्रुप कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> व्हॉट्सएप ग्रुप कॉलिंग फीचर को फिलहाल बीटा मोड पर रखा गया है. कंपनी ने आखिरकार एप के ओरिजिनल वर्जन को रोलआउट करना शुरू कर दिया है जिसमें एंड्रॉयड और iOS डिवाइस शामिल है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब एक साथ कई लोगों से बात कर सकते हैं. तो अगर आपको नहीं पता है कि एक साथ इतने सारे लोगों से कैसे बात करना है तो ये रहें वो स्टेप्स</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है जरूरी:</strong></p> <p style="text-align: justify;">गूगल प्ले स्टोर से व्हॉट्सएप के लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड कर लें. साथ में आपके पास इंटरनेट कनेक्शन की भी सुविधा होनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या करें:</strong></p> <p style="text-align: justify;">व्हॉट्सएप पर ग्रुप वीडियो कॉल के लिए सबसे पहले आपको एक अकेला कॉल करना होगा यानी की पहली बार किसी एक व्यक्ति को कॉल करना होगा जिसके बाद आप कई सारे और लोगों को भी जोड़ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वॉयस ग्रुप कॉल कैसे करें:</strong></p> <p style="text-align: justify;">लॉन्चर से व्हॉट्सएप को खोलें.</p> <p style="text-align: justify;">जिसे कॉल करना चाहते हैं उसे कॉल करें.</p> <p style="text-align: justify;">टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए वॉयस कॉल ऑप्शन पर क्लिक करें.</p> <p style="text-align: justify;">एक बार कॉल कनेक्ट होने के बाद राइट साइड के बटन पर एड पार्टिसिपेंट पर टैप करें.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद दूसरे पार्टिसिपेंट को जोड़ने के लिए बटन पर क्लिक करें.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आप एक साथ 4 लोगों को जोड़ना चाहते हैं तो स्टेप को दोबारा करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो ग्रुप कॉल:</strong></p> <p style="text-align: justify;">लॉन्चर से व्हॉट्सएप को खोलें.</p> <p style="text-align: justify;">कॉल टैब को खोलें और डायलर बटन पर क्लिक करें.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद पहले पार्टिसिपेंट को सेलेक्ट करें और वीडियो बटन की मदद से कॉल शुरू करें.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद एड पार्टिसिपेंट की मदद से लोगों को जोड़े. इसको एड बटन की मदद से किया जा सकता है.</p>  

from gadgets https://ift.tt/2KfTb8t

अब सिर्फ 69 रुपये में खरीदें स्पीकर, फिटनेस ट्रैकर, इयरफोन और ये गैजेट्स

इंटरनेट सेंसेशन साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वरियर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम के ज़रिए अपनी झलकियां शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो स्विमिंग पूल के पास खड़ी नज़र आ रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

from gadgets https://ift.tt/2voWFAq